लॉकडाउन के बीच देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। लगातार कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़ रहे हैं। इस बीच दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। चिकित्सा सेवा में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों के भी कोरोना वायरस की चपेट में आने की खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के नर्सों और डॉक्टरों की एक टीम को घर में क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि सभी नर्सों में या फिर किसी एक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है या नहीं।
Published: undefined
खबरों में कहा गया है कि 14 सदस्यों की टीम में शामिल एक नर्स को रविवार शाम को हल्का बुखार होने पर एहतियात के तौर पर पूरी टीम के साथ एक घर में रहने का निर्देश दिया गया। जांच होने के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि इनमें किसी को कोरोना वायरस है या नहीं।
Published: undefined
देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस से देश में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1100 के पार पहुंच गई है। कोरोना पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी हुई है। लोगों को घर में रहने के साथ जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined