देश में एक बार फिर कोरोना वायरस डराने लगा है। कोरोना संक्रमण के मामले तजी से बढ़ने लगा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1,890 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन के 1,590 मामलों की तुलना में अधिक हैं। भारत का कुल सक्रिय केसलोड बढ़कर 9,433 हो गया है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। इसी अवधि में, देश में कोविड से सात मौतें हुई हैं, गुजरात और महाराष्ट्र में दो-दो मौतें और केरल में तीन मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 5,30,831 हो गई है।
Published: undefined
वहीं, इसी अवधि में 1,051 मरीज ठीक भी हुए है, जिसके चलते कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,41,63,883 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत है।
इस बीच, भारत की दैनिक सकारात्मकता दर 1.56 प्रतिशत बताई गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी वर्तमान में 1.29 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,21,147 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या 92.09 करोड़ से अधिक हो गई।
मंत्रालय ने कहा कि रविवार सुबह तक, भारत ने कोविड के खिलाफ कुल 220.65 करोड़ टीके लगाए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 7,955 खुराक शामिल हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined