हालात

भारत में स्टेज-2 में पहुंचा कोरोना, भयावह होगा तीसरा स्टेज, चौथे स्टेज के बारे में जानकर उड़ जाएंगे होश!

भारत में कोरोना वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्या 80 के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार देश में यह महामारी अभी दूसरे स्टेज में है और इसे रोकने के लिए सरकार ने ठोस कारगर कदम नहीं उठाए तो स्थिति बिगड़ सकती है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कोरोना वायरस दुनिया भर में महामारी का रूप लेता जा रहा है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ यह वायरस अब तक 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है और 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी हर घंटे नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्या 80 के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार देश में यह महामारी अभी दूसरे स्टेज में है और इसे रोकने के लिए सरकार ने ठोस कारगर कदम नहीं उठाए तो स्थिति बिगड़ सकती है। भारतीय स्वास्थ्य शोध परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक अभी इसे अगले स्टेज से रोकने के लिए सरकार के पास एक महीना है।

Published: 14 Mar 2020, 1:22 PM IST

आईसीएमआर के निदेशक जनरल बलराम भार्गव ने कहा है भारत में इसे अगले स्टेज में जाने से रोका जा सकता है। उनके मुताबिक स्टेज-3 में जाने से रोकने के लिए अभी एक हमीने का समय है। अगर पर्याप्त उपाय किए जाएं तो इसे अगले स्टेज में जाने से रोका जा सकता है।

Published: 14 Mar 2020, 1:22 PM IST

क्या है कोरोना वायरस का स्टेज-3

जनरल भार्गव के अनुसार स्टेज-3 में वायरस बड़े पैमाने पर लोगों में फैलने लगता है, जबकि स्टेज-4 में महामारी की स्थिति हो जाती है। चीन और इटली में कोरोना वायरस संक्रमण इससे भी अगले स्टेज में पहुंच चुका है। फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि कोरोना वायरस खत्म कब होगा।

Published: 14 Mar 2020, 1:22 PM IST

भारत में अभी तक जितने मामले आए हैं उसमें ज्यादातर लोगों ने दूसरे देशों का दौरा किया था। वो लोग वहां संक्रमित लोगों के संपर्क में आए, जिससे में ये बिमारी फैली। आईसीएमआर के महामारी विशेषज्ञ प्रमुख डॉ. आरआर गंगाखेडकर के मुताबिक देश में संक्रमण ज्यादातर ऐसे लोगों से फैला, जो अन्य देशों की यात्राएं कर के लौटे हों। ऐसे लोगों ने कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की यात्राएं की और कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से बीमार हुए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों में सीजनल फ्लू और सर्दी-बुखार के लक्षण हैं, उन्हें टेस्ट कराने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि वायरस का प्रभाव फिलहाल देश में भी सीमित जगहों पर ही है। जिन लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण दिख रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है।

Published: 14 Mar 2020, 1:22 PM IST

लेकिन सवाल यह है कि अगर भारत में कोरोना वायरस बड़े स्तर पर और तेजी से फैलना शुरू कर देता है तो क्या इसे रोकने में हमारा देश सक्षम है? इस सवाल पर आईसीएमआर डीजी भार्गव बताते हैं कि यदि वायरस तेजी से फैलता है और महामारी का रूप लेता है तो देश में टेस्टिंग के लिए पर्याप्त किट हैं। फिलहाल देश के अलग अलग राज्यों में 51 लैब कोरोना वायरस की टेस्टिंग कर रही हैं। इन लैबों की क्षमता एक दिन में 4590 टेस्ट करने की है।

Published: 14 Mar 2020, 1:22 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 14 Mar 2020, 1:22 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया