देश में 21 दिनों के लॉकडाउन से घबराएं नहीं, जानें इस दौरान कौन सी सेवाएं जारी रहेंगी और क्या बंद
देश में आज से 21 दिनों तक लोगों को घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। ऐसे में आपको डरने की जरूरत नहीं है। बस आपको घर पर रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है।
By नवजीवन डेस्क
फोटो: सोशल मीडिया
देश में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है। देश में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 536 से ज्यादा लोग के इस बीमारी की चपेट में हैं। बढ़ते प्रकोप के बीच आज से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। इस दौरान लोगों को घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। ऐसे में आपको डरने की जरूरत नहीं है। बस आपको घर पर रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है।
Published: undefined
लॉकडाउन के दौरान इन पर है पाबंदी:
सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे।
रेल, हवाई और रोडवेज की सेवाओं पर पाबंदी है। सभी तरीके के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद।
मॉल, हॉल, जिम, स्पा और स्पोर्ट्स क्लब बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट, दुकानें बंद रहेंगी। होटल, धार्मिक स्थल, सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे।
सभी फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, गोदाम, साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे।
-अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं मिलेगी।
लॉकडाउन के दौरान इन पर है पाबंदी:
डिफेंस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, डिजास्टर मैनेजमेंट, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर, पूर्वानुमान की एजेंसियां खुली रहेंगी।