लॉकडाउन के बीच देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 338 हो गई है। इस जानलेवा बीमारी की चपेट में सीआईएसएफ के पांच जवान भी आ गए हैं। पांचों जवानों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
Published: 02 Apr 2020, 9:00 AM IST
सीआईएसएफ के पांच जवानों में कोरोना की पुष्टि से पहले मुंबई के सीएसटी रेलवे पुलिस स्टेशन का एक कांस्टेबल भी कोरोना संक्रमित पाया गया। रेलवे पुलिस के इस कांस्टेबल को 30 मार्च को कल्याण के रुकमणी बाई हॉस्पिटल से कस्तूरबा अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। फिलहाल उसका भी इलाज जारी है।
Published: 02 Apr 2020, 9:00 AM IST
महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं। इससे मौत भी हो रही हैं। ऐसे में मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बुधवार को अकेले मुंबई में इस जानलेवा बीमारी से पांच लोगों की जान चली गई। कोरोना वायरस से बुधवार को राज्य में कुल 7 लोगों की मौत हुई।
Published: 02 Apr 2020, 9:00 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Apr 2020, 9:00 AM IST