देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से चौथी मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण की वजह से एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। डॉक्टरों ने कहा कि उधमपुर जिले की एक 65 वर्षीय महिला को सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा, "कल महिला की मौत हो गई। उनमें कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।"
Published: 09 Apr 2020, 9:48 AM IST
जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस के चलते यह चौथी और जम्मू क्षेत्र में पहली मौत है। डॉक्टरों ने कहा कि प्रोटोकॉल और निर्धारित नियमों और औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद मृतका के शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। केंद्र शासित प्रदेश में चार मौतों के साथ संक्रमण के कुल 159 मामले सामने आए हैं। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 से संक्रमित सबसे अधिक 34 नए मामले सामने आए।
Published: 09 Apr 2020, 9:48 AM IST
प्रदेश में इलाज के बाद छह मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जबकि चार की मौत हो चुकी है। इस प्रकार जम्मू-कश्मीर में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 149 है, जिनमें से 27 जम्मू और 122 कश्मीर क्षेत्र के हैं।
Published: 09 Apr 2020, 9:48 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Apr 2020, 9:48 AM IST