हालात

देश भर में कोरोना का कहर जारी, अब तक 20 की मौत, 24 घंटे के भीतर 149 केस आए सामने, मरीजों की संख्या 900 के पार

महाराष्ट्र में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आ हैं। इनमें 5 मुंबई और एक केस नागपुर में सामने आया है। इसके साथ राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश भर में लॉकडाउन के बीच कोरोना से जंग जारी है। देश में लगातार कोरोना अपना पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस से देश में अब तक 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 900 के पार पहुंच गया है। 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 149 मामले सामने आए हैं। वहीं, इलाज के बाद 66 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड़-19 संक्रमण से जुड़े मामले सामने आए हैं। कुल 103 जिले घातक वायरस से प्रभावित हैं।

Published: undefined

महाराष्ट्र में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आ हैं। इनमें 5 मुंबई और एक केस नागपुर में सामने आया है। इसके साथ राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है।

Published: undefined

वहीं, गुजरात में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं। गुजरात की मुख्य सचिव रवि जयंति ने बताया कि राज्य में कोरोना के 6 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है।

Published: undefined

राजस्थान में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। अजमेर के रहने वाले 23 साल के युवक और भीलवाड़ा की 21 साल की महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है।

Published: undefined

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन समेत कई राज्यों में कर्फ्यू जारी है। पंजाब में आज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। कर्फ्यू मिली ढील के बाद लोग घरों से जरूरी सामान लेने के लिए बाजारों में निकले। चंडीगढ़ में सामाजिक दूरी को बरकरार रखते हुए लोग सामान खरीदते नजर आए।

Published: undefined

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने के मद्देनजर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) को वेंटिलेटर प्रदान करने के आदेश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूर्वव्यापी और सक्रिय ²ष्टिकोण अपना रही है, जिससे देश में वेंटिलेटर्स की संख्या को बढ़ाया जा सकेगा।"

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, "हमने पीएसयू (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) को दस हजार वेंटिलेटर्स प्रदान करने के आदेश दिए हैं। वहीं, रक्षा मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रमों में से एक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) से अनुरोध किया गया है कि 1 से 2 महीनों में 30 हजार अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदें जाएं।"

अग्रवाल ने कहा कि कम से कम 1.4 लाख कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को सरकार के अनुरोध के अनुसार घर से काम करने की अनुमति दी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined