भारत में बेहद तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों और मौतों के मामले में भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60,975 नए मामले सामने आए हैं और 848 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अमेरिका की बात करें तो वहां पर पिछले 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 493 लोगों की मौत हुई है।
Published: 25 Aug 2020, 10:04 AM IST
भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31 लाख के पार पहुंच गई है। भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,67,324 हो गई है, जिसमें 7,04,348 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 24,04,585 लोगों को इलाज के बाद अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में अब तक 58,390 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published: 25 Aug 2020, 10:04 AM IST
भारत के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 6,93,398 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,68,126 मामले सक्रिय हैं। अब तक 5,02,490 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 22,465 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,85,352 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 53,282 सक्रिय केस हैं और 3,25,456 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 6,614 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published: 25 Aug 2020, 10:04 AM IST
वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसर ने नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 3,61,712 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 89,516 मामले सक्रिय हैं और 2,68,828 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 3,368 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,83,665 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 81,211 केस सक्रिय हैं और 1,97,625 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 4,810 लोगों की जान जा चुकी है।
Published: 25 Aug 2020, 10:04 AM IST
उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में पाचंवें नंबर पर है। यूपी में कोरोना के अब तक 1,92,382 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के 49,288 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,40,107 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 2,987 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published: 25 Aug 2020, 10:04 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Aug 2020, 10:04 AM IST