देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। साथ ही इससे लोगों की जान भी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 1076 कोरोना के नए केस सामाने आए हैं। 24 घंटे के भीतर ही 38 लोगों की जान चली गई।
Published: 15 Apr 2020, 9:06 AM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना से अब तक 377 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, अब तक इस जानलेवा बीमारी की चपेट में 11439 लोग आ चुके हैं। इसमें 9756 केस सक्रिय हैं, जबकि 1306 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
Published: 15 Apr 2020, 9:06 AM IST
वहीं, राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 15 जयपुर, 7 जोधपुर और 7 केस कोटा से हैं। राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1034 हो गई है।
Published: 15 Apr 2020, 9:06 AM IST
देश में लॉकडाउन के दूसरे हिस्से का आज पहला दिन है। मंगलवार को पीएम मोदी ने देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन को आगे जारी रखने का ऐलान किया था। उनकी घोषणा के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन के बीच सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। देश के कई इलाकों को अब तक कोरोना कंटोनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। अकेले राजधानी दिल्ली में अब तक 55 कंटोनमेंट जोन घोषित किए जा चुके हैं। इन इलाकों को पुलिस-प्रशासन द्वारा सील किया जा रहा है। साथ ही इन इलाकों में सख्ती बरती जा रही है, ताकि कोरोना वायरस को रोका जा सके।
Published: 15 Apr 2020, 9:06 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Apr 2020, 9:06 AM IST