देश में कोरोना वायरस से लोग देहशत में हैं। अब तक देश में 93 लोगों में कोरना वायरस की पुष्टि हो चुकी है और दो लोगों की मौत हो चुकी है। यही वजह है कि इस बीमारी से डरे लोग मास्क और सैनिटाइजर खरीद रहे हैं। लोगों के डर का फायदा नकली सैनिटाइजर और मास्क का धंधा करने वाले जमकर उठा रहे हैं। दिल्ली से सटे नोएडा में इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। नोएडा में नकली सैनिटाइजर बेचे जाने की खबर के बाद प्रशासनिक टीम ने एक कंपनी पर छापा मारा। जहां से भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर और मास्क बरामद किए गए हैं।
Published: undefined
प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और नकली सैनिटाइजर को जब्त कर लिया है। एसडीएम दादरी के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। यह कार्रवाई एक सूचना के आधार पर एसडीएम दादरी नेतृत्व में एक टीम ने सेक्टर 63 के ए ब्लॉक में स्थित कंपनी में की। एसडीएम दादरी ने कहा कि जांच में पता चला है कि जब्त किए गए हैंड सैनिटाइजर में इस्तेमाल होने वाले केमिकल को बिना लाइसेंस के बनाकर बेचा जा रहा था। उन्होंने बताया कि यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से अलग-अलग कंपनियों के नाम से नकली सैनिटाइजर और मास्क बनाए जा रहे थे। यह कार्रवाई ड्रग कंट्रोलर और कॉस्मेटिक एक्ट के तहत की गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Published: undefined
एसडीएम ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रशासन नकली मास्क और सैनिटाइजर बेचने वालों और ऊंचे दाम पर सैनिटाइजर और मास्क बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में सभी मेडिकल स्टोर पर प्रशासन की टीम नजर रख रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined