चीन, इटली, ईरान और अमेरिका समेत दुनिया के कई दिशों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच भारत में भी कोरोना धीरे-धीरे अपना पांव पसारने लगा है। देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। केरल में 6 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस बात की पुष्टि राज्य के सीएम पिनराई विजयन ने की है। मुख्यमंत्री ने कहा, “केरल में कोरोना वायरस के छह और मामलों की पुष्टि की गई है, राज्य में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 12 हो गई है।”
Published: undefined
केरल में कोरोना वायरस के 12 मामले सामने आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, “सातवीं क्लास तक की कक्षाएं और परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित रहेंगी। कक्षा 8, 9 और 10 की परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार, आयोजित की जाएंगी। 31 मार्च तक सभी ट्यूशन क्लास, आंगनवाड़ी, मदरसे बंद रहेंगे।”
Published: undefined
केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से लोगों में दहशत का माहौल है। लगातार सरकार नागरिकों पर नजर बनाए हुए है। सरकार लोगों से अपील कर रही है कि कोई भी नागरिक अगर विदेश से आता है तो वह अपनी जांच कराए, अगर उसे कोरोना वायरस होने का शक है तो अस्पताल में डॉक्टरों से संपर्क करे।
Published: undefined
केरल ही नहीं देश के दूसरे राज्यों में भी करोना वायरस के मामले सामने आए हैं। केरल के अलावा कर्नाटक में भी कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि हुई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने कहा, “कर्नाटक में चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उनके परिवार के सदस्यों को अलग कर दिया गया है और हम उनकी निगरानी कर रहे हैं। मैं नागरिकों से एहतियाती कदम उठाने और संक्रमण के प्रसार को रोकने में सहयोग करने का आग्रह करता हूं।”
Published: undefined
राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आ चुके हैं। केजरीवाल सरकार लगातार केंद्र सरकार के साथ बैठकें कर रही है और कोरोनाव वायरस की चुनौती से निपटे की तैयारी कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined