हालात

कोरोना: एमपी के टेकनपुर में BSF के 50 जवान क्वारनटीन किए गए, एक अधिकारी में कोरोना की पुष्टि के बाद फैसला

एक बीएसएफ अधिकारी को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में बीएसएफ अधिकारी की पत्नी लंदन से लौटी है। कहा जा रहा है कि बीएसएफ अधिकारी को कोरोना का संक्रमण अपनी पत्नी से ही हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया (फाइल फोटो)

देश भर में कोरोना वायरस की दहशत और लॉकडाउन के बीच लगातार इसके मामले बढ़ रहे हैं। कुछ बीएसएफ के जावनों पर भी कोरोना वायरस का साया मंडराने लगा है। मध्य प्रदेश के टेकनपुर में बीएसएफ के 50 जवानों को क्वारनटीन में रखा गया है।

Published: 29 Mar 2020, 8:59 AM IST

एक बीएसएफ अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 50 जवानों को क्वारनटीन में रखने का फैसला लिया गया है। टेकनपुर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में है। यहां पर बीएसएफ का एक आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर है। इस सेंटर के एक अधिकारी को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। क्वारनटीन में रखे बीएसएफ के जवानों की जांच की जा रही है। डॉक्टर जवानों की निगरानी कर रहे हैं।

Published: 29 Mar 2020, 8:59 AM IST

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 57 साल के बीएसएफ अधिकारी को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में बीएसएफ अधिकारी की पत्नी लंदन से लौटी है। कहा जा रहा है कि बीएसएफ अधिकारी को कोरोना का संक्रमण अपनी पत्नी से ही हुआ है। फिलहाल बीएसएफ का यह अधिकारी स्थानीय अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि इस अधिकारी ने 15 से 19 मार्च के बीच एडीजी, आईजी रैंक के अधिकारियों के साथ बैठकें की थीं। फिलहाल सभी अधिकारियों को भी क्वारनटीन कर दिया गया है।

Published: 29 Mar 2020, 8:59 AM IST

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक हेड कॉन्स्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यह जवान मुंबई में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैना था। खबरों के मुताबिक हेड कॉन्सटेबल को ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण हुआ है।

Published: 29 Mar 2020, 8:59 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 29 Mar 2020, 8:59 AM IST