बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है। शुक्रवार की सुबह मुंगेर में 6 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 176 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मुंगेर के 6 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 176 पहुंच गई है।
Published: 24 Apr 2020, 12:02 PM IST
मुंगेर में शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गए लोगों में 3 पुरूष और 3 महिला शामिल हैं। इससे पहले गुरुवार की रात पटना के खजपुरा में आठ लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 170 पहुंच गई थी।
Published: 24 Apr 2020, 12:02 PM IST
बिहार में अब तक 14,924 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो चुकी है जबकि 44 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 18 जिलों में अब तक सबसे अधिक 37 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि नालंदा में 31 और सीवान में 30 मामले प्रकाश में आए हैं।
Published: 24 Apr 2020, 12:02 PM IST
इसके अलावे पटना में 24, गया में पांच, बेगूसराय में नौ, गोपालगंज से तीन, बक्सर से आठ, रोहतास से सात, नवादा से तीन, भागलपुर में पांच, कैमूर में आठ तथा पूर्वी चंपारण, बांका, भोजपुर, सारण, लखीसराय एवं वैशाली में एक-एक मामला सामने आया है।
Published: 24 Apr 2020, 12:02 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Apr 2020, 12:02 PM IST