देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण ने डरावनी रफ्तार पकड़ ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 12,591 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 65,286 हो गई है। इसी दौरान कोरोना की चपेट में आने से 29 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी।
Published: undefined
देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल में सामने आए हैं। यहां 3,117 केस मिले हैं। इसके अलावा दिल्ली में 1,767, हरियाणा में 1,102 और महाराष्ट्र में 1100 नए केस मिले हैं। वहीं, देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी 5 फिसदी के ऊपर पहुंच गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.46 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.32 प्रतिशत हो गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined