देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 36,595 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 95,71,559 हो गई। इसी दौरान इस वायरस से 540 मौतें हुई, जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 1,39,188 तक पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को भारत में कुल मामलों की संख्या में 3 फीसदी और मौतों की संख्या में 2.7 फीसदी की वृद्धि देखी गई।
Published: undefined
देश में फिलहाल कोरोना वायरस के 4,16,082 सक्रिय मरीज हैं, 90,16,289 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। पिछले 24 घंटों में 42,916 मरीजों को देश के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
देश में रिकवरी रेट 94.2 फीसदी, जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, देश में एक दिन में 11,70,102 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 14,47,27,749 हो गई।
Published: undefined
महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक कोरोनावायरस के 18,37,358 मामले सामने आ चुके हैं और 47,472 मौतें हो चुकी हैं। राज्य में फिलहाल 85,535 सक्रिय मरीज हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के आंकड़ों के अनुसार, देश में 70 फीसदी मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से दर्ज हुए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined