हालात

बिहार में कोरोना के 13 नए मामले आए सामने, कुल मरीजों की संख्या 290 हुई

कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 13 लोग मुंगेर के जमालपुर के रहने वाले हैं। इनमें आठ महिला और पांच पुरूष शामिल हैं। राज्य में संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो चुकी है, जबकि 56 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार में सोमवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में मुंगेर के 13 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 290 पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सोमवार को राज्य में 13 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 290 पहुंच गई है।

Published: 27 Apr 2020, 11:17 AM IST

उन्होंने बताया कि सोमवार को पॉजिटिव पाए गए सभी 13 लोग मुंगेर के जमालपुर के रहने वाले हैं। इनमें आठ महिला और पांच पुरूष शामिल हैं। उल्लेखनीय है राज्य में संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो चुकी है, जबकि 56 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Published: 27 Apr 2020, 11:17 AM IST

कुमार ने बताया कि रविवार की रात मुंगेर के तीन लोगों को पॉजिटिव पाया गया था, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 277 पहुंच गई थी। बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण से प्रभावित 22 जिलों में सबसे अधिक 81 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि पटना में 33 और नालंदा में 34 और सीवान में 30 मामले प्रकाश में आए हैं।

Published: 27 Apr 2020, 11:17 AM IST

इसके अलावा बक्सर में 25, बेगूसराय में नौ, कैमूर में 14, रोहतास में 15, गया में छह, भागलपुर में पांच, गोपालगंज, नवादा व सारण में तीन-तीन, पूर्वी चंपाराण में पांच, बांका, भोजपुर, वैशाली और औरंगाबाद में दो-दो तथा मधेपुरा, अरवल, जहानाबाद एवं लखीसराय में एक-एक मामला सामने आया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: 27 Apr 2020, 11:17 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 27 Apr 2020, 11:17 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया