देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1100 के पार पहुंच गई है। अब तक कोरोना वायरस से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 98 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। केरल और महाराष्ट्र ऐसे दो राज्य हैं, जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा हैं। देश के 27 राज्य इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं।
Published: undefined
महाराष्ट्र में अभी तक पॉजिटिव 186 मामले सामने आए हैं, जिसमें कि 6 की मौत हो चुकी है। गुजरात में 56 पॉजिटिव मामले हैं और पांच की मौत हो गई है। कर्नाटक में 76 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिसमें तीन की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में 30 केस सामने आए हैं, इनमें दो की मौत हो गई, जबकि दिल्ली में 49 पॉजिटिव केस अभी हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published: undefined
जम्मू कश्मीर में भी 31 कोरोना पीड़ित हैं, वहां भी दो लोगों की मौत हो गई। उधर तेलंगाना, पश्चिमी बंगाल, केरल, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
Published: undefined
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6 लाख 80 हजार के पार हो गई है। विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6,83,583 हो गई है, जबकि अब तक 32,144 की मौत हुई है और 1,46,396 लोग ठीक हुए हैं, इटली में अब तक सबसे ज्यादा 10,023 मौतें हुई हैं और वहां संक्रमित लोगों की संख्या 92,472 है। मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां 6,528 लोगों की मौत हुई है और कुल 78,797 संक्रमित हैं। अमेरिका में भी 2,229 मौत हुई है और 1,23,828 संक्रमित हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined