कोरोना संक्रमण में तेजी का सिलसिला जारी है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए जब यहां एक दिन में सर्वाधिक 8,593 नए केस सामने आए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस दौरान 85 लोगों की मौत भी हुई, जबकि 7,264 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई।
Published: undefined
सरकार ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कुल 64,121 सैंपल लिए गए थे जिनमें से 13 फीसदी से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। यह प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से करीब 4.2 फीसदी ज्यादा है। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 459975 हो गई है, इनमें से अब तक 410118 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7228 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Published: undefined
दिल्ली सरकार ने बताया कि इस दौरान कोरोना की मृत्यु दर घटकर 1.57 फीसदी हो गई है। दिल्ली में फिलहाल 42629 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से विभिन्न अस्पतालों में 8497, कोविड केयर सेंटर में 825 और कोविड हेल्थ सेंटर में 279 मरीज हैं। होम आइसोलेशन में 24435 मरीज उपचाराधीन हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined