हालात

कोरोना का कहर: ममता बनर्जी ने रद्द की बड़ी रैलियां, पीएम मोदी से इस्तीफे की मांग

महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में सभी बड़ी रैलियों को रद्द कर दिया है और जिलों में होने वाली रैलियों के समय को कम कर दिया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कोलकाता में कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते मामलों ने आम लोगों के साथ नेताओं को भी हिलाकर रख दिया है। महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में सभी बड़ी रैलियों को रद्द कर दिया है और जिलों में होने वाली रैलियों के समय को कम कर दिया है। उन्होंने कोलकाता के कुछ हिस्सों में अपने पार्टी के सहयोगियों से अपने अभियान को कम करने का भी आग्रह किया है, जहां अगले दो चरणों में 26 और 29 अप्रैल को मतदान होंगे।

Published: 19 Apr 2021, 2:44 PM IST

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, "ममता बनर्जी अब कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। 26 अप्रैल को शहर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केवल एक प्रतीकात्मक बैठक करेंगी। सभी जिलों में उनकी चुनावी रैलियों का समय भी कम कर दिया गया है।"

मुख्यमंत्री ने भी कहा कि वह इस महीने की 26 तारीख को कोलकाता की बीडन स्ट्रीट में प्रतीकात्मक रैली करेंगी। कोलकाता में कई सीटों पर चुनाव 26 और 29 को सातवें और आठवें चरण में होंगे।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव अलपोन बंदोपाध्याय को राज्य में बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सभी उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

Published: 19 Apr 2021, 2:44 PM IST

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, "पूरे भारत में कोविड- 19 के मामलों में भारी उछाल के साथ बंगाल अपने लोगों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। मैंने अतिरिक्त दवाओं और आवश्यक टीकों के साथ हमारी मदद करने के लिए पीएम से मांग की है। मैंने सभी शीर्ष अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि कोविड- 19 से निपटने के लिए हर स्तर पर विस्तृत व्यवस्था करें और अपने प्रयासों को आगे बढ़ाएं। मुख्य सचिव के साथ प्रमुख सचिव दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और योजना के विवरण पर चर्चा करेंगे।"

Published: 19 Apr 2021, 2:44 PM IST

रविवार को ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अधिक वैक्सीन की खुराक, रेमेडीसविर और टोसिलिजाबम दवाओं की निरंतर आपूर्ति और जल्द से जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने तीन क्षेत्रों की पहचान की जिसमें उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर महामारी से निपटने के लिए हमारी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पीएम के हस्तक्षेप की आवश्यकता है।

ममता ने कहा कि बंगाल टीकाकरण कार्यक्रम के शुरूआती चरणों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में से एक था। ममता ने कहा कि उनकी सरकार की कोई गलती नहीं है। उन्होंने देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर पीएम मोदी के इस्तीफे की भी मांग की।

Published: 19 Apr 2021, 2:44 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 19 Apr 2021, 2:44 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया