उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जेल में 105 कैदी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। जेल की क्षमता 802 कैदियों की है, लेकिन 946 कैदी यहां रह रहे हैं।
पीलीभीत जिला जेल के अधीक्षक अनूप मन्मव शास्त्री के अनुसार, जिला सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों की एक टीम ने जेल परिसर का दौरा किया और नमूनों की जांच की जिसके बाद 105 कैदी कोरानावायरस से संक्रमित पाए गए। इनमें से लक्षण वाले 19 कैदियों को एल एच आयुर्वेदिक कॉलेज में एल 1 सुविधा में शिफ्ट किया गया है।
Published: 18 Sep 2020, 10:59 AM IST
शास्त्री ने कहा कि संक्रमित कैदियों में से दो कैदियों को तीन दिन पहले जमानत पर रिहा कर दिया गया था, जबकि शेष 84 बिना लक्षण वाले कैदियों को जिला जेल परिसर के भीतर एक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया, जहां उन्हें उचित चिकित्सा मिलेगी। इससे पहले, जेल प्रशासन ने 7 सितंबर को 100 कैदियों के नमूने की जांच की व्यवस्था की थी। इनमें से 10 सितंबर को 4 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
Published: 18 Sep 2020, 10:59 AM IST
गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96,424 नए मामले सामने आए हैं और 1,174 मौतें हुई हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 52,14,678 हो गई है जिसमें 10,17,754 सक्रिय मामले, 41,12,552 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 84,372 मौतें शामिल हैं।
Published: 18 Sep 2020, 10:59 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Sep 2020, 10:59 AM IST