देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार उन लोगों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है, जो इसके खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। मुंबई के बाद अब चेन्नई में भी न्यूज चैनल के 25 कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
Published: undefined
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तमिल न्यूज़ चैनल में कार्यरत 25 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें पत्रकार, कैमरापर्सन और अन्य लोग शामिल हैं।
खबरों के मुताबिक, इस न्यूज चैनल के 94 लोगों का कोरोना परीक्षण करवाया गया था। जिसके चलते चैनल ने अपना लाइव प्रौग्राम तक कैंसिल कर दिया था। जैसी चैनल में 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए यहां हड़कंप मच गया। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले चैनल कई लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, चैनल के जिस सब एडिटर का सबसे पहले टेस्ट पॉजीटिव आया, वो चेन्नई के एक हॉटस्पॉट रायरपुरम का निवासी है। पिता के कहने पर उसने ये परीक्षण करवाया था। रिर्पोट की जानकारी मिलते ही उसने अपने कार्यालय में इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद चैनल के सभी स्टाफ का परीक्षण करवाया गया था। उसके परिवार में दूसरे सदस्यों का परीक्षण निगेटिव है।
Published: undefined
बता दें कि इससे पहले मुंबई में 53 पत्रकारों मे कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद देश के सभी पत्रकारों में भय व्याप्त है। मुंबई में 170 से अधिक पत्रकारों को कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया था। जिसमें 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।
इसे भी पढ़ें: मुंबई में मीडियाकर्मियों पर कोरोना का कहर, 30 पत्रकारों का रिपोर्ट पॉजिटिव
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined