हालात

दिल्ली में एमसीडी के कोरोना योद्धाओं को कई महीने से नहीं मिला वेतन, डीयू के सदस्यों ने एलजी को लिखा पत्र

पत्र में कहा गया है कि दिल्ली में डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और सफाईकर्मियों जैसे कोरोना योद्धाओं को तीन-चार महीने से वेतन नहीं मिला है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली ड्यूटी कर रहे शिक्षकों का वेतन और सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन भी अब तक नहीं मिली है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद के पूर्व और वर्तमान सदस्यों ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है कि राजधानी में फ्रंटलाइन कोरोना वायरस योद्धाओं को तीन-चार महीने से वेतन नहीं मिला है। अनिल बैजल को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि ऐसे संकट में दिल्ली सरकार की ओर से नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन देने के लिए धनराशि जारी नहीं करना 'अमानवीय और अनुचित' है। पत्र की प्रति मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी भेजी गई है।

पत्र में चुनाव आयोग के पूर्व सदस्य ए के भगी, आई एम कपाही, एन के कक्कड़, नरेश बेनीवाल के साथ वर्तमान सदस्य वी एस नेगी और राजेश गोगना ने जल्द वेतन जारी करने की वकालत की है। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से आग्रह किया है कि वे दिल्ली सरकार से तीनों नगर निगमों को वेतन देने के लिए फंड जारी करने को कहें।

पत्र में कार्यकारी परिषद सदस्यों ने कहा, "यहां तक कि कोरोना वायरस योद्धाओं, डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य और प्रयोगशाला कर्मचारियों और सेनेटरी कर्मचारियों को भी तीन-चार महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया। इसी तरह, सार्वजनिक वितरण प्रणाली ड्यूटी पर स्कूल शिक्षकों को भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इनके अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी अब तक पेंशन नहीं मिली है।"

उन्होंने कहा कि वेतन नहीं मिलने से डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ को भी भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर्स एसोसिएशन ने तो सरकार को उनकी तनख्वाह जारी करने के लिए पांच दिन का अल्टीमेटम जारी किया है और कहा है कि अगर सैलरी नहीं मिलती है तो वे मास इस्तीफा देंगे।

इससे पहले, डीयू के वर्तमान और पूर्व परिषद सदस्यों ने डीयू के पूरी तरह से फंडेड 12 कॉलेजों को अनुदान जारी न करने के लिए दिल्ली सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। उन्होंने कहा था किबार-बार याद दिलाने के बावजूद इन कॉलेजों के लगभग 2500 शिक्षकों और कर्मचारियों को केवल आंशिक वेतन का भुगतान किया गया है।

Published: 13 May 2020, 10:11 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 13 May 2020, 10:11 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया