देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना वायरस पांव पसारने लगा है। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। महाराष्ट्र से जो आंकड़े सामने आए हैं, उसने सभी को चौंका दिया है। राज्य में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आंकड़े दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं। इस दौरान दो लोगों की जान भी चली गई।
Published: undefined
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 155 नए केस मिले हैं। यह सोमवार को मिले केस से दोगुने से भी ज्यादा हैं। पुणे में कोरोना संक्रमण के 75 नए केस मिले हैं। मुंबई में 49, नासिक में 13, नागपुर में 8 और कोल्हापुर में 5 केस सामने आए हैं। वहीं, औरंगाबाद, अकोला में दो-दो और लातूर में 1 केस मिला है। इस दौरान पुणे सर्कल में कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को प्रदेश में 61 केस मिले थे। इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। 24 घंटे में संक्रमण के मामलों के दोगुने से भी ज्यादा होने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Published: undefined
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 68 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक 79,89,565 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अभी भी कोरोना के सक्रिय केस 662 हैं। सबसे ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले पुणे में 206 हैं। इसके बाद मुंबई का नंबर आता हैं, जहां 144 कोरोना मरीज हैं। ठाणे में 98 सक्रिय केस हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 5,166 कोरोना टेस्ट किए गए। प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 98.17 फिसदी है और मृत्यु दर 1.82 प्रतिश है।
Published: undefined
बात करें देश की तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 402 केस मिले हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3903 हो गई है। इससे पहले 13 मार्च को देश में 444, जबकि 12 मार्च को 524 केस सामने आए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined