हालात

हर उम्र के लिए घातक होता जा रहा है कोरोना वायरस, बच्चे भी हो रहे संक्रमित, चेतावनी दे रहे हैं इंदौर के आंकड़े

कोरोना वायरस के बारे में कहा जाता रहा है कि यह बीमार और बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक है। लेकिन हाल में जो मामले सामने आए हैं उसने इस भ्रम को भी तोड़ दिया है। यह वायरस अब हर उम्र के लिए घातक होता जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना वायरस के बारे में कहा जाता रहा है कि यह बीमार और बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक है। लेकिन हाल में जो मामले सामने आए हैं उसने इस भ्रम को भी तोड़ दिया है। यह वायरस अब हर उम्र के लिए घातक होता जा रहा है। दरअसल बुधवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में COVID19 से संक्रमित लोगों की संख्या 86 हो गई है। लेकिन इन आंकड़ों में जो सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात है, वो यह है कि राज्य में बच्चों के बीच भी इस वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है।

Published: 01 Apr 2020, 2:06 PM IST

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले इंदौर से आ रहे हैं। आज जो 20 नए मामले आए हैं उसमें से 19 इंदौर से हैं और एक खरगौन से। चिंताजनक बात ये है कि इंदौर से जो मामले आए हैं उसमें से 9 एक ही परिवार से हैं। अधिकारियों ने बताया कि इंदौर के तंजीम नगर में रहने वाले इस परिवार के 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन बच्चों की उम्र 3 साल, 5 साल और 8 साल है।

Published: 01 Apr 2020, 2:06 PM IST

गौरतलब है कि अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले बीमार और उम्रदराज लोगों में ही देखने को मिल रहा था। लेकिन अब इससे से कम उम्र के बच्चे और स्वस्थ लोग भी संक्रमित होने लगे हैं जो कि चिंताजनक है।

Published: 01 Apr 2020, 2:06 PM IST

गोरखपुर में 25 साल के युवक की मौत

इसी बीच बुधवार को यूपी के गोरखपुर में कोरोना वायरस से 25 साल के युवक की मौत हो गई।खबरों के मुताबिक, गोरखपुर मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में रविवार को परिवार के लोग उसे लेकर पहुंचे। उसे एडरमिट करने के थोड़ी देर बाद मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 14 में भेज दिया गया। वहां रविवार रात उसकी तबीयत ज्यािदा बिगड़ी तो डॉक्टेरों ने आनन-फानन में कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया। वहां उसे वेंटिले‍टर पर रखा गया। डॉक्टररों ने पूरी कोशिश की लेकिन हसनैन की तबीयत बिगड़ती चली गई। सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

Published: 01 Apr 2020, 2:06 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 01 Apr 2020, 2:06 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया