कोरोना वायरस महामारी ने भारत में उपभोक्ताओं के व्यवहार को स्थायी रूप से बदल दिया है। सोमवार को एक रिपोर्ट में सामने आया है कि एक सर्वे में शामिल 90 प्रतिशत लोगों में उनके रहने, काम करने और खरीदारी के तरीके में ऐसे स्थायी बदलाव आए हैं, जो अब शायद महामारी फैलने के पहले के दिनों की तरह फिर से नहीं हो पाएंगे।
Published: undefined
एक्सेंचर की 'कोविड-19 कंज्यूमर पल्स रिसर्च' के अनुसार, 85 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खरीदारी की। वहीं 85 फीसदी ने कहा कि उन्होंने खाने की बर्बादी को रोकने पर फोकस किया। यह सर्वे मार्च और जून के बीच भारत में 2,500 (वैश्विक स्तर पर कुल 45,000 के बीच) उपभोक्ताओं के बीच किया गया था।
Published: undefined
भारत में एक्सेंचर के स्ट्रेटजी और कंसल्टिंग के मैनेजिंग एडिटर अनुराग गुप्ता ने कहा, "कोरोना महामारी ने ब्रांड लॉयलिटी को लेकर खासा बदलाव लाया है, अब उपभोक्ता पहले से अधिक सामाजिक, पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ और स्वास्थ के लिहाज से बेहतर विकल्प चुन रहे हैं।" उपभोक्ता खाद्य पदार्थों की बर्बादी रोकने के लिए सीमित खरीदारी कर रहे हैं।
Published: undefined
सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि महामारी ने लोगों को ऑनलाइन किराने का सामान खरीदने के लिए प्रेरित किया है। इस दौरान 71 प्रतिशत ने ब्रांड को और 75 फीसदी ने कीमत के प्रति जागरूकता दिखाई। सर्वेक्षण में कहा गया है कि देश में स्थानीय वस्तुओं और स्थानीय ब्रांडों की मांग बढ़ रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined