देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 8 दिनों से देश में 10000 से कम मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी आंकड़े हजारों में बरकरार है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में 4282 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
इस दौरान 14 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इसमें केरल में 6 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 5,31,547 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं एक्टिव केस की संख्या में गिरावट आई है। एक्टिव केस घटकर 47,246 हो गए हैं।
Published: undefined
वहीं इसके एक दिन पहले यानी रविवार को 5,874 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 24 कोरोना सक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। सोमवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 4.92 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी है।
Published: undefined
देश में कुल कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 4,49,49,671 दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.11 फीसदी हैं। जबकि रिकवरी रेट 98.71 फीसदी दर्ज की गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 4,43,70,878 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृत्यु दर 1.18 फीसदी है।
अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। रिकवरी रेट भी 98.71 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 87038 मरीजों का कोरोना टेस्ट हुआ है। अब तक देश में 92.67 करोड़ मरीजों का कोरोना टेस्ट हो चुका है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined