कोरोना वायर से जूझ रहे देश वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। देश भर के लोगों को कोरोना की वैक्सीन फ्री में दी जाएगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन फ्री में दी जाएगी। इस पर उन्होंने कहा कहा कि हां, देशभर में कोरोना की लोगों को वैक्सीन फ्रीज में दी जाएगी।
Published: 02 Jan 2021, 12:04 PM IST
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जान ने इस बात की पुष्टि की। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली में कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी? इस पर उन्होंने कहा कि हां, वैसे भी दिल्ली में दवाइयां और उपचार मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सतेंद्र जैन के बयान पर जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने साफ कह दिया कि सिर्फ दिल्ली में ही नहीं पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन फ्रीज में दी जाएगी।
Published: 02 Jan 2021, 12:04 PM IST
दिल्ली में डॉ. हर्षवर्धन ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल में ड्राई रन का जायजा लिया। वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “देश के लोगों को मेरी अपील है कि वो किसी भी अफवाह में न जाएं। भारत की सरकार देश के लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखना चाहती है, वैक्सीन का विकास उसी प्रक्रिया का हिस्सा है।”
Published: 02 Jan 2021, 12:04 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Jan 2021, 12:04 PM IST