हालात

पंजाब के दो जिलों में 28-29 दिसंबर को कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल, परखी जाएगी सारी व्यवस्था

कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर के 5-5 जगहों को चुना गया है। कोरोना वैक्सीन का यह ड्राई रन 28 और 29 दिसंबर को होगा। इस दौरान वैक्सीनेशन के सारे इंतेजामात की परख की जाएगी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए अब भारत में भी वैक्सीनेशन की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। वैक्सीनेशन से पहले इसकी तैयारी को परखने के लिए सरकार ने 28-29 दिसंबर को ड्राइ रन का फैसला लिया है। इसके लिए पंजाब के 2 जिलों लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर को चुना गया है।

Published: undefined

पंजाब के राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर के 5-5 जगहों को चुना गया है। कोरोना वैक्सीन का यह ड्राई रन 28 और 29 दिसंबर को होगा। इस दौरान वैक्सीनेशन के सारे इंतेजामात की परख की जाएगी।

Published: undefined

विभाग ने बताया कि इस ड्राई रन के दौरान कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए तैयार किए गए विशेष मोबाइल ऐप की भी परख की जाएगी, जो वैक्सीन से जुड़ी सभी जानकारी और जरूरी डेटा को ऑनलाइन मुख्य सेंटर से जोड़ेगा। इस दौरान वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों का डेटा अपलोड, वैक्सीनेशन की माइक्रो प्लानिंग, साइट प्रबंधन, वैक्सीनेशन टीमों की रिपोर्टिंग और डिब्रिंफिंग की भी जांच और समीक्षा की जाएगी।

Published: undefined

बता दें कि अमेरिका, इंग्लैंड के बाद भारत में ङी कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर अभियान की योजना बनाने में जुटी हुई हैं। इस बीच कोरोना वैक्सीन के रखरखाव और वितरण को लेकर राज्यों में की सरकारें भी युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटी हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined