कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए अब भारत में भी वैक्सीनेशन की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। वैक्सीनेशन से पहले इसकी तैयारी को परखने के लिए सरकार ने 28-29 दिसंबर को ड्राइ रन का फैसला लिया है। इसके लिए पंजाब के 2 जिलों लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर को चुना गया है।
Published: undefined
पंजाब के राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर के 5-5 जगहों को चुना गया है। कोरोना वैक्सीन का यह ड्राई रन 28 और 29 दिसंबर को होगा। इस दौरान वैक्सीनेशन के सारे इंतेजामात की परख की जाएगी।
Published: undefined
विभाग ने बताया कि इस ड्राई रन के दौरान कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए तैयार किए गए विशेष मोबाइल ऐप की भी परख की जाएगी, जो वैक्सीन से जुड़ी सभी जानकारी और जरूरी डेटा को ऑनलाइन मुख्य सेंटर से जोड़ेगा। इस दौरान वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों का डेटा अपलोड, वैक्सीनेशन की माइक्रो प्लानिंग, साइट प्रबंधन, वैक्सीनेशन टीमों की रिपोर्टिंग और डिब्रिंफिंग की भी जांच और समीक्षा की जाएगी।
Published: undefined
बता दें कि अमेरिका, इंग्लैंड के बाद भारत में ङी कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर अभियान की योजना बनाने में जुटी हुई हैं। इस बीच कोरोना वैक्सीन के रखरखाव और वितरण को लेकर राज्यों में की सरकारें भी युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटी हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined