हालात

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 3320 नए केस, 95 की मौत, कुल संक्रमित 59 हजार के पार, अब तक 1981 मौतें 

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभी वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 59662 है, जबकि 1981 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 3320 नए मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

देश भर में कोरोना का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई है। इनमें 39,834 केस सक्रिय हैं। 17,847 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1,981 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Published: undefined

पिछले 24 घंटे में कोरोना से जुड़े जो आंकड़े सामने आए हैं वह चिंताजनक है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,320 नए केस सामने आए हैं। इसी 24 घंटे के भीतर 95 लोगों की मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों और कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को एम्स के डायरेक्टर ने कहा था कि अगर इसी तरह कोरोना के मामलों की बढ़ने की रफ्तार रही तो जून और जुलाई के महीने में देश में कोरोना चरम पर होगा।

Published: undefined

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस लगातार कोहराम मचा रहा है। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 19,063 है अब तक 3470 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 731 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में गुजरात दूसरे नंबर पर है। राज्य में 7402 केस सामने आ चुके हैं। 1872 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 425 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Published: undefined

दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। यहां पर अब तक 6318 केस सामने आ चुके हैं। 2020 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। दिल्ली में अब तक 68 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है। यहां पर अब तक 6009 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 1605 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 40 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: undefined

राजस्थान कोरोना प्रभावित राज्यों में पांचवें नंबर पर है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3579 हो गई है। वहीं, 1916 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 101 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावति राज्य में मध्य प्रदेश छठें नंबर पर है। मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 3341 केस सामने आ चुके हैं। 1349 हजार लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में अब तक 200 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

इस भी पढ़ें: लॉकडाउन से दुनिया भर में 1.6 अरब मजदूर-कामगार हुए बेरोजगार, वायरस के साथ ही भूखमरी का भी खतरा : ILO रिपोर्ट

Published: undefined

वहीं, उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में 7वें नंबर पर है। यहां पर अब तक कोरोना के 3214 केस सामने आ चुके हैं। 1387 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुके है। यूपी में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 66 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया