देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग और सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में आपको भी सावधान रहने की जरूरत है। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
Published: 31 Mar 2023, 9:47 AM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,095 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 15,208 हो गई है। पिछले 6 महीने के बाद एक दिन दूसरी इतने अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं।
Published: 31 Mar 2023, 9:47 AM IST
इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस के 3016 नए केस दर्ज किए गए थे। जबकि बुधवार को 2,151 नए केस आए थे। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.73 प्रतिशत हो गया है। फिर से बढ़ते मामलों के बीच एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 13,509 हो गई है, जो कुल केस का 0.03 प्रतिशत है। रिकवरी रेट 98.78 प्रतिशत है।
Published: 31 Mar 2023, 9:47 AM IST
देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दज की गई है। दिल्ली में सकारात्मकता दर बढ़कर 13.79 प्रतिशत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है।
Published: 31 Mar 2023, 9:47 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 Mar 2023, 9:47 AM IST