कोरोना वायरस ने अमेरिका को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। जॉन हॉप्किन्स युनिवर्सिटी द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक करीब 2.25 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस के करीब 5000 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना का सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क में है। न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्र्यू कुओमी का कहना है कि अमेरिका के दूसरे राज्यों में भी हालात डरावने हो सकते हैं।
ध्यान रहे कि उपराष्ट्रपति ने चेतावनी दी थी कि अमेरिका में भी कोरोना का प्रकोप इटली जैसा हो सकता है। इटली में कोरोना से करीब 14000 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी उपकरणों, दवाइयों और मास्क आदि की कमी नहीं होने दी जाएगी
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined