हालात

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, क्या हटेगा लॉकडाउन, जानें सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?

दिल्ली में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट भी 5 फीसदी के पास पहुंच गया है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या अब दिल्ली अनलॉक होगी? यानी दिल्ली में लगा लॉकडाउन क्या अब खत्म हो जाएगा?

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

देश में कोरोना का कहर जारी है। लेकिन दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 3,231 मामले दर्ज किये गए और 233 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में बीते कई दिनों से रोजाना दर्ज किये जाने वालों आंकड़े में कमी आ रही है। दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,09,950 हो गया है और अब तक 22,579 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट भी 5 फीसदी के पास पहुंच गया है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या अब दिल्ली अनलॉक होगी? यानी दिल्ली में लगा लॉकडाउन क्या अब खत्म हो जाएगा?

Published: undefined

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस मामले पर चर्चा करेंगे और उसके बाद फैसला लेंगे।

Published: undefined

बता दें कि कोरोना के बेकाबू हुए मामलों के बाद दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लागू किया गया था। इसके बाद लगतार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया और अब तक 4 बार लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। फिलहाल दिल्ली में 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन लागू है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined