पूरे देश के साथ ओडिशा में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप है। राज्य के हर कोने में कोरोना ने तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। हालत यह है कि पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर तक कोरोना की दस्तक पहुंच गई है। मंदरि के सात सेवकों समेत जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन से जुड़े 23 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही श्रीधाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद किए जा सकते हैं।
Published: undefined
पुरी जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में मंगलवार को 53 नए कोरोना मरीज मिले, जिनमें से 23 लोग जगन्नाथ मंदिर से जुड़े हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर के सात सेवक और उनके परिवार के तीन सदस्य संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा मंदिर के जूता स्टैंड में कार्यरत आठ लोग, श्रीमंदिर प्रशासन के तीन कर्मचारी और श्रीधाम में तैनात एक पुलिसकर्मी और माली समेत 23 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
Published: undefined
इसके अलावा पुरी स्टेशन पर एक 13 वर्षीय नाबालिग पर्यटक के कोरोना संक्रमित होने की भी जानकारी मिली है। ऐसे में हालात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि जगन्नाथ धाम मंदिर में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले मिलने के बाद प्रशासन बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कपाट बंद कर सकता है या फिर सभी श्रद्धालुओं के लिए भी मंदिर बंद किया जा सकता है।
Published: undefined
बता दें कि पिछले दिनों देश भर में कोरोना संक्रमण रफ्तार को देखते हुए जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने रविवार को मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया था। इसके अलावा जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने कोरोना के इस संकट में मंदिर की व्यवस्था के संचालन के लिए एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। जिसके अनुसार श्रद्धालु सोमवार से शनिवार तक मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। जबकि हर रविवार को पूरे मंदिर परिसर की व्यापक सफाई की व्यवस्था की जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined