कोरोना वायरस को लेकर बेहद भयावह स्थिति उभरकर सामने आ रही है। लखनऊ से कोरोना वायरस की एक ऐसी चेन निकली है जो देश के अलग अलग हिस्सों तक पहुंच गई है। हुआ ऐसा है कि एक पार्टी में बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर शामील हुई थीं। उस पार्टी में शामिल हुए थे राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह। जैसी ही पता चला कि कनिका कपूर को कोराना हुआ है तो आइसोलेशन में जाने का नेताओं सिलसिसला शुरु हो गया। सबसे पहले राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह अपने आप को आइसोलेशन में रखा है। लेकिन इसके बाद चेन शुरु हो गई।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि इस पार्टी के बाद बीजेपी नेता दुष्यंत सिंह वे संसद गए। इसके अलावा यूपी के मंत्री कैबिनेट बैठक में भी शामिल हुए। इतना ही नहीं कनिका के साथ संपर्क में आने के बाद दुष्यंत सिंह वो राष्ट्रपति से भी मिले। इस दौरान दुष्यंत सिंह कई नेताओं, अफसरों, मंत्रियों के सेवको (ड्राइवर, मेड आदि), परिवार वाले, साथ काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों से मिले, जो अब खतरे के जद में है। जो लखनऊ से चेन चली थी वो अब यहां तक पहुंच गई है। अब सवाल उठता है इस दौरान मिलने वाले सभी लोगों की जांच होनी चाहिए।
हालांकि इस दौरान जो भी नेता दुष्यंत सिंह में सपंर्क में आया था, वो खुद को आइसोलेशन में डालने का फैसला किया है। जिनमें ये लोग शामिल हैं।
Published: undefined
बता दें कि पिछले दिनों कनिका कपूर ने महानगर इलाके के गैलेंट अपार्टमेंट में सौ से ज्यादा लोगों को पार्टी दी थी। इसके अलावा वे एक पांच सितारा होटल में होने वाली पार्टी में भी शरीक हुई थी। इस पार्टी में तमाम बड़े अफसर और कई नेता शामिल हुए थे। कनिका में कोरोना के संक्रमण की खबर के आम होते ही पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप मचा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined