देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच लॉकडाउन में दिल्ली से पैदल घर जाने के लिए निकले फतेहपुर जिले के तीन मजदूरों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। घटना अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र में हाईवे बाईपास पर हुई है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन मजदूरों की मौत हो गई। इसमें एक महिला भी शामिल है। इस हादसे में एक की घायल होने की भी खबर है। घायल का इलाज अस्पताल में जारी है।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, फतेहपुर के रहने वाले निवासी रंजीत सिंह अपने छोटे भाई दिनेश और उसकी पत्नी संत कुमारी के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। लॉकडाउन के कारण तीनों दिल्ली में ही फंस गए। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले किसी तरह तीनों दिल्ली से पैदल ही घर के लिए निकल पड़े। और बुधवार की रात उन्होंने अलीगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश किया।
Published: undefined
इस दौरानरास्ते में उन्हें गेहूं से भरा ट्रैक्टर मिल गया, जिसमें सभी लोग सवार हो गए। जैसे ही ट्रैक्टर पड़िवाली के पास रेलवे पुल के निकट पहुंचा, तो पीछे से आ रहे कंटेनर ने इसे टक्कर मार दी। जिसमें इन तीनों लोगों की मौत हो गई।
Published: undefined
गौरतलब है कि देश मे कोरोना पीड़ितों की संख्या गुरुवार सुबह तक 33,050 हो गई है। इसमें में से 23,651 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 8324 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक तक देश भर में 1074 लोगों की जान जा चुकी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह तक अंडमान निकोबार में 33 मामले सामने दर्ज किए गए हैं, इनमें से 15 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना वायरस 1718 नए केस सामने आए हैं। साथ ही 67 लोगों की मौत हो गई है।
इसे भी पढ़ें: देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1718 नए केस, 67 की मौत, कुल मरीजों की संख्या 33 हजार के पार
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined