देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना संकट को लेकर देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस कोरोना लॉकडाउन के दौरान अफवाहों का बाजार गर्म है। इस बीच एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां हनुमान की मूर्ति के बारे में सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह फैली गई कि लॉकडाउन की धज्जियां उड़ गईं। यह मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का है। जहां शहर के बीच एक हनुमान जी के मंदिर के पास अचानक उस समय भीड़ लग गई जब मंदिर में स्थित हनुमान जी की मूर्ति की आंख से खून निकलने की अफवाह उड़ गई। हनुमान जी को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ी।
Published: 20 Apr 2020, 11:00 AM IST
इस घटना की सूचना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर उनके घर भेजा। कोतवाली लखीमपुर के इंस्पेक्टर आरके शुक्ला के मुताबिक, हहनुमान जी की मूर्ति की आंख से खून निकलने की घटना सिर्फ अफवाह थी। जब मंदिर की धुलाई हुई थी तो उसमें कहीं सिंदूर रह गया होगा वही निकल रहा था। लोगों के बीच इस बारे अफवाह उड़ गई कि हनुमान जी रो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सैकड़ों लोग इसे देखने पहुंच गए। जिन्हें समझाकर वापस घर भेज दिया गया है।
Published: 20 Apr 2020, 11:00 AM IST
वहीं मौके पर पहुचे एक युवक का कहना है कि हमको यह सूचना मिली कि भगवान हनुमान खून के आंसू रो रहे हैं, तो हम लोग देखने के लिए चले आए कि यह सब प्रकृति का या किसी ने कुछ किया होगा उसी के आधार पर यह सब हो रहा है, क्योंकि मंदिर भी कई दिनों से नहीं खुला है।
इसे भी पढ़ें: आज से क्या-क्या खुलेगा, और क्या रहेगा बंद, ई-कॉमर्स कंपनियों पर बदल गए हैं डिलिवरी के नियम
Published: 20 Apr 2020, 11:00 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Apr 2020, 11:00 AM IST