कोरोना का प्रसार रोकने के लिए किया गया देशव्यापी लॉकडाउन अब आखिरी सप्ताह में आ गया है। तय अवधि के मुताबिक इसे 14 अप्रैल को खत्म होना है। ऐसे में कुछ सवाल हैं जो सबके मन में हैं:
यह कुछ सवाल हैं जो इस समय चर्चा का विषय हैं। लेकिन कोई स्पष्ट जवाब अभी नहीं है।
Published: undefined
ऐसे में सबसे पहले हमें देखना होगा कि देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़े क्या कह रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार शाम 7 बजे तक देश में कोरोना संक्रमति कुल मामले 4,789 हो गए थे, इसमें से 4,312 सक्रिय मामले थे जबकि 353 लोग ठीक हो गए थे। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि बीते 24 घंटों के दौरान इस वायरस से संक्रमित 508 नए मामले सामने आए और इस दौरान 13 लोगों की मौत हुई। इस तरह देश में कोरोना संक्रमित मौतों का आंकड़ा 124 पहुंच गया।
Published: undefined
इस बीच सरकारी सूत्रों से जो खबर आ रही है, वह यह है कि कई राज्य सरकारों और विशेषज्ञों की तरफ से लॉकडाउन जारी रखने के सुझावों के बाद केंद्र सरकार भी लॉकडाउन को जारी रखने पर विचार कर रही है। एक सरकारी सूत्र का कहना था कि कई राज्य सरकारों से मिले सुझावों के बाद केंद्र सरकार इस दिशा में सोच रही है।
ध्यान रहे कि कम से कम 7 राज्यों में सोमवार तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,367 नए मामले रिपोर्ट किए थे। यह संख्या भारत के कुल मामलों का लगभग एक तिहाई है। लॉकडाउन से संबंधित सवाल के जवाब में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि,”यह सही है कि कई राज्यों ने लॉकडाउन जारी रखने को कहा है, लेकिन इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है और जब भी फैसला होगा, आपको बताया जाएगा।”
Published: undefined
गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपने राज्य में लॉकडाउन को कम से कम तीन सप्ताह बढ़ाने के सुझाव को सामने रखा था। इसी तरह महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड ने भी संकेत दिए हैं कि मौजूदा लॉकाडउन की अवधि अगले मंगलवार को समाप्त होने पर इसे पूरी तरह खत्म नहीं किया जाएगा।
खबरें हैं कि असम सरकार उस योजना पर विचार कर रही है जिसमें लॉकडाउन के बाद राज्य में आने वालों को नियंत्रित करने के लिए पूर्व पंजीकरण कराया जाएगा। असम में अभी तक कोरोना से 26 लोगों को संक्रमित होने की बात सामने आई है।
Published: undefined
वहीं देश में सबसे ज्यादा संक्रमण वाला राज्य महाराष्ट्र भी मुंबई और पुणे जैसे रीजन में लॉकाडाउन को जारी रखने के संकेत दे रहा है। इसके अलावा राज्य के अन्य हॉटस्पॉट को भी लॉकडाउन करने के संकेत हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश का कहना है कि राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के बाद ‘लॉकडाउन को खत्म करने की संभावनाएं कम हो गई हैं।’
उधर राजस्थान भी एक अलग रणनीति पर काम कर रहा है। इसके मुताबिक राज्य के हाई रिस्क जोन में पाबंदियां जारी रह सकती हैं, जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंतरी को पत्र लिखकर अंतरराज्यी परिवहन (एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की यात्रा) को सस्पेंड रखने का आग्रह किया है। लेकिन बीजेपी शासित मध्य प्रदेश ने कहा है कि राज्य में गेंहू खरीद का काम 15 अप्रैल से शुरु हो जाएगा, यानी मध्य प्रदेश लॉकडाउन हटाने के पक्ष में संकेत दे रहा है।
Published: undefined
ध्यान रहे कि पिछले सप्ताह राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से लॉकडाउन से एग्जिट की नीति बनाने का आग्रह किया था। उन्होंने साथ ही कहा था कि इस दौरान यह ध्यान रखा जाए कि लोगों एक साथ घरों से बाहर न आ जाएं। उन्होंने कहा था कि , ‘अगले कुछ सप्ताहों में टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वारंटाइन ही हमारा फोकस होना चाहिए।’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined