हालात

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर उबाल पर, एक दिन में 502 नए केस, अब तक 257 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का फैलाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। अकेले शुक्रवार को 502 नए केस मिलने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9733 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक कोरोना से 257 लोग दम तोड़ चुके हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर आने वाले दिनों में राज्य के सभी शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति दे दी। लेकिन दूसरी ओर राज्य में कोरोना वायरस का कहर उबाल पर है। कोरोन वायरस का फैलाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोज नए-नए इलाकों में मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ने लगी हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 502 नए मरीजों की पहचान होने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9733 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से अब तक 257 लोग दम तोड़ चुके हैं। हालांकि, राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमित 5648 लोग पूर्णतया ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।

राज्य के संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार तक के आंकड़ों के अनुसार आगरा में 928, मेरठ में 493, नोएडा में 609, लखनऊ में 442, कानपुर शहर में 466, गजियाबाद में 384, सहारनपुर में 264, फिरोजाबाद में 304, मुरादाबाद में 249, वाराणसी में 219, रामपुर में 197, जौनपुर में 249, बस्ती में 220, बाराबंकी में 168, अलीगढ़ में 177, हापुड़ में 158, बुलंदशहर में 167, सिद्धार्थनगर में 142, अयोध्या में 128, गाजीपुर में 154, अमेठी में 183, आजमगढ़ में 143, बिजनौर में 137, प्रयागराज में 117, संभल में 127, बहराइच में 95, संत कबीर नगर में 135, प्रतापगढ़ में 87, मथुरा में 97, सुल्तानपुर में 97, गोरखपुर में 122, मुजफ्फरनगर में 100, देवरिया में 121, रायबरेली में 74 और लखीमपुर खीरी में भी 74 लोग कोरोना संक्रमित हैं।

इसी तरह गोंडा में 77, अमरोहा में 68, अंबेडकर नगर में 81, बरेली में 68, इटावा में 67, हरदोई में 96, महराजगंज में 73, फतेहपुर में 55, कौशांबी में 49, कन्नौज में 88, पीलीभीत में 49, शामली में 50, बलिया में 53, जालौन में 48, सीतापुर में 44, बदायूं में 43, बलरामपुर में 47, भदोही में 46, झांसी में 46, चित्रकूट में 59, मैनपुरी में 65, मिर्जापुर 36, फरु खाबाद में 48, उन्नाव में 41, बागपत में 76, औरैया में 39, श्रावस्ती में 42, एटा में 50, बांदा में 27, हाथरस में 35, मऊ में 52, चंदौली में 27, कानपुर देहात में 21, शाहजहांपुर में 39, कासगंज में 23, कुशीनगर में 44, महोबा में 14, सोनभद्र में 9, हमीरपुर में 8 और ललितपुर में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।

कुल मिलाकर देखा जाए तो पूरे राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। रोज सैंकड़ों केस समाने आ रहे हैं, जो भयवह स्थिति को दर्शाते हैं। ये हाल तब है, जब राज्य में जरूरत से काफी कम टेस्ट किए जा रहे हैं। अगर युद्ध स्तर पर जांच हो तो शायद आंकड़े कहीं ज्यादा निकलकर सामने आएं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया