दिल्ली की जेलों में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की जेलों में बंद 66 कैदी और 48 जेल कर्मचारी अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तिहाड़ जेल में 42 कैदी और 34 जेल कर्मचारी, मंडोली जेल में 24 कैदी और 8 जेल कर्मचारी और रोहिणी जेल के 6 जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।
Published: 11 Jan 2022, 9:47 AM IST
वहीं, जनवरी महीने में अब तक दिल्ली पुलिस के करीब 1000 जवान कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। खबरों के मुताबिक, एक जनवरी से अब तक दिल्ली पुलिस के 1000 जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि जिन पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है , वे सभी होम क्वारंटीन में हैं और वे स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि पुलिस कर्मी फ्रंट लाइन वर्कर हैं , इसलिए उनके लिए एसओपी जारी की गयी है।
Published: 11 Jan 2022, 9:47 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Jan 2022, 9:47 AM IST