हालात

सावधान! दिल्ली में बढ़ा कोरोना का कहर, जांच करवाने वाला हर चौथा व्यक्ति संक्रमित, 25% है पॉजिटिविटी रेट

दिल्ली में कुल कोरोना केस 15,68,896 हो गए हैं और संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 25,177 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सक्रिय (एक्टिव) कोविड मामलों की संख्या 15 मई के बाद से सबसे अधिक 65,806 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में टेस्ट करवाने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित है। पिछले 24 घंटों में 19,166 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 25 फसदी है। 5 मई के बाद यह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत हुई।

दिल्ली में कुल कोरोना केस 15,68,896 हो गए हैं और संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 25,177 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सक्रिय (एक्टिव) कोविड मामलों की संख्या 15 मई के बाद से सबसे अधिक 65,806 हो गई है। इससे पहले 15 मई को 66,295 सक्रिय कोविड मामले थे।

Published: undefined

94.20 प्रतिशत कोविड की रिकवरी रेट के साथ, दिल्ली में सक्रिय कोविड मामलों की दर 4.19 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 14,076 मरीजों के ठीक होने के साथ, स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 14,77,913 हो गई है। वर्तमान में कुल 44,028 कोविड रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 14,200 हो गई है।

इस बीच, कुल 76,670 नए परीक्षण - 66,327 आरटी-पीसीआर और 10,343 रैपिड एंटीजन - पिछले 24 घंटों में किए गए हैं और कुल मिलाकर अभी तक 3,35,60,422 टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में लगाए गए 25,030 टीकों में से 16,901 पहली खुराक और 8,129 दूसरी खुराक थी। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकृत कुल लाभार्थियों की संख्या 2,75,22,072 हो चुकी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined