हालात

दिल्ली में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 3630 नए केस, 77 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 60 हजार के करीब

दिल्ली सरकार ने बताया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 17,533 कोरोना टेस्ट किए गए। 56,746 संक्रमित व्यक्तियों में से 31,294 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में 7,725 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं। कुल 23,340 सक्रिय मरीज हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 3,630 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,630 नए मामले सामने आने के बाद वायरस से कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 56,746 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से दिल्ली में 77 व्यक्तियों की मौत हो गई। यहां कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 2112 तक जा पहुंचा है।

Published: undefined

दिल्ली सरकार ने कहा, "दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 17,533 कोरोना टेस्ट किए गए। 56,746 संक्रमित व्यक्तियों में से 31,294 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में 7,725 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में इस समय कुल 23,340 एक्टिव कोरोना रोगी हैं।"

दिल्ली सरकार के मुताबिक, करीब 20 हजार कोरोना रोगी अपने घरों में ही हैं। अपने ही घरों में आइसोलेशन में रह रहे ये, वे कोरोना रोगी हैं, जिन्हें कोई विशेष शारीरिक समस्या नहीं है और कोरोना के लक्षण भी बेहद कम हैं।

Published: undefined

कोरोना की रोकथाम के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में कोरोन की टेस्टिंग बढ़ाने, हाउस टू हाउस सर्वे, कन्टेनमेंट जोन में कान्टैक्ट ट्रेसिंग पर बारीकी से निगरानी एवं उपचार के लिए तत्काल व्यापक रोडमैप बनाने का निर्देश दिया है।

दिल्ली में 'एंटीजन टेस्टिंग किट' से 169 केंद्रों पर कोरोना की रैपिड टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है। इस टेस्टिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके द्वारा कोरोना की जांच रिपोर्ट सिर्फ 30 मिनट के भीतर ही प्राप्त की जा सकती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined