हालात

बिहार में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में रिकॉर्ड 13,374 केस मिले, 84 संक्रमितों की मौत

राज्य में जहां नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं रिकवरी रेट कम होता जा रहा है। राज्य का रिकवरी रेट बुधवार को 77.09 प्रतिशत तक गिर गया। राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 98,747 है। वहीं, राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,391 पहुंच गई है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण के आंकड़े रोज नए रिकार्ड बना रहे हैं। बुधवार को राज्य में 13,374 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो अब तक एक दिन में मिलने वाले मरीजों में सर्वाधिक है। जबकि इस दौरान राज्य में 84 संक्रमितों की मौत हो गई है।

राज्य में बुधवार को रिकॉर्ड 13,374 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। पटना में सर्वाधिक 2,207 नए संक्रमित मिले हैं। पटना सहित सात जिलो में पांच सौ से अधिक नए संक्रमण के मामले मिले हैं, जिनमें औरंगाबाद में 597, बेगूसराय में 764, गया में 1,133, पूर्णिया में 548, सारण में 589 और पश्चिमी चंपारण में 547 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 84 संक्रमितों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,391 पहुंच गई है।

इससे पहले राज्य में मंगलवार को एक दिन में 12,604 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी। राज्य में जहां नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं रिकवरी रेट कम होता जा रहा है। राज्य का रिकवरी रेट बुधवार को 77.09 प्रतिशत तक पहुंच गया है। राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 98,747 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 3 हजार 895 नमूनों की जांच की गई। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 8,818 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर वापस गए हैं। राज्य का रिकवरी रेट बुधवार को लुढ़ककर 77.09 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined