बिहार की राजधानी पटना में कोरोना विस्फोट हुआ है। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 72 और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इस तरह एनएमसीएच में पिछले तीन दिनों में संक्रमित मिले कुल डॉक्टरों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है।
खबरों के मुताबिक, पॉजिटिव पाए गए सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट को RT-PCR जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी या तो बगैर लक्षण वाले मरीज हैं या फिर हल्के लक्षण वाले है। सभी डॉक्टरों को अस्पताल परिसर के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है।
Published: undefined
बता दें कि एनएमसीएच से शनिवार को 12 और रविवार को 84 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एनएमसीएच प्राचार्य डॉक्टर एचएल महतो ने बताया कि सोमवार को आई रिपोर्ट में 49 मेडिकल छात्र और 23 जूनियर डॉक्टर हैं। संपर्क में आने वाले करीब पांच सौ लोगों की जांच का निर्देश दिया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined