राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक तरफ जहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने की भी खबर आ रही है। अलग-अलग अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली के सबसे बड़े ओमिक्रॉन के सरकारी अस्पताल एलएनजेपी में भी स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हैं। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के एक दर्जन से अधिक डॉक्टर्स अब तक संक्रमित हो चुके हैं।
Published: undefined
दिल्ली में बुधवार को 10 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, ऐसे में दिल्ली में स्वास्थ्य कर्मियों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने की जानकारी सामने आ रही है। एलएनजेपी अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने जानकरी देते हुए बताया कि अस्पताल में करीब 14 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं, लेकिन किसी स्वास्थ्य कर्मी की हालत गंभीर नहीं है। साथ ही सभी का उपचार जारी है।
Published: undefined
दिल्ली सरकार ने बुधवार शामको ही दिल्ली के 9 अस्पतालों के एमएस, एमडी और डायरेक्टर को यह निर्देश दिया है कि जरूरत के हिसाब से मैन-पावर, इक्विपमेंट आदि का भी इंतजाम जल्द से जल्द कर लें, ताकि मरीजों को कोई परेशानी ना हो। ऐसे में अस्पताल अपने स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं।
Published: undefined
दरअसल बुधवार को दिल्ली में कोविड केस 10 हजार के पार दर्ज किए गए, वहीं 8 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। राज्य में अब संक्रमण दर साढ़े 11 फीसदी से अधिक पहुंच चुकी है। वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण हुई कुल मृत्यु का आंकड़ा कुल 25,121 पार हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में कुल 2239 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined