हालात

यूपी में कोरोना विस्फोट, पहले दौर के जिलों में ही सबसे ज्यादा केस, क्या चुनावी रैलियों से पाबंदी हटाएगा आयोग!

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में हाल के दिनों में बहुत तेजी आई है, और सबसे ज्यादा केस उन जिलों में मिले हैं जहां पहले दौर में 10 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे चुनावी रैलियों पर लगी पाबंदी को क्या चुनाव आयोग आज होने वाली समीक्षा बैठक में हटाएगा?

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो 

क्या राजनीतिक दलों को चुनावी रैलियां और सभाएं करने की इजाजत मिलेगी? कोरोना की तीसरी लहर के चलते चुनावी रैलियों पर लगे प्रतिबंध की चुनाव आयोग आज समीक्षा करने वाला है। लेकिन बीते 3-5 दिनों में जो हालात बने हैं उसे देखते हुए इसकी संभावना कम ही नजर आती है।

चुनाव आयोग आज अपने उस फैसली की समीक्षा करेगा जिसके तहत चुनावी राज्यों में 15 जनवरी यानी आज तक के लिए चुनावी सभाओं और रैलियों पर पाबंदी लगाई गई थी। आयोग ने कहा था कि कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए ऐसी पाबंदी लगाई जा रही है। लेकिन बाकी राज्यों को छोड़ अगर सिर्फ उत्तर प्रदेश की ही बात करें तो देश की सबसे बड़ी आबाद वाले राज्य में तो कोरोना विस्फोट हो चुका है। अभी शुक्रवार को राज्य में 16 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश में बीते 6 दिनों के दौरान 70 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, और एक्टिव केसों की संख्या 350 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुकी है। वहीं प्रतिदिन एक्टिव पॉजिटिव केस की तादाद में भी 200 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

लेकिन सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति उन जिलों की है जहां पहले ही चरण में चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने जो कार्यक्रम घोषित किया है उसके मुताबिक पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में मतदान होना है। इनमें से 7 जिलों में स्थिति गंभीर नजर आ रही है। गौतमबुद्धनगर (नोएडा), गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, मथुरा, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर ऐसे जिले हैं जहां 40 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में इस बात की संभावना बेहद कम है कि कम से कम पहले दौर के लिए तो अभी जनसभाओं की अनुमति मिल पाएगी।

Published: undefined

आज जब चुनाव आयोग प्रचार के तौर तरीकों पर फैसला लेने के लिए अपनी बैठक करेगा तो उसके लिए यह फैसला करना मुश्किल होगा क्योंकि बड़े राजनीतिक दलों को चुनावी रैलियों और सभाओं की अनुमति देने का अर्थ होगा भारी भीड़ का जमा होना और ऐसे में चुनावी रैलियां ही कोरोना की सुपर स्प्रेडर बन जाएंगी। ऐसे में लगता यही है कि उत्तर प्रदेश में इस बार चुनाव प्रचार वर्चुअल मोड में ही होगा।

बताते चलें कि चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक 10 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में मतदान होगा। इनमें गौतमबुद्धनगर (नोएडा), गाजियाबाद, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा शामिल हैं। इन जिलों की 58 विधानसभाओं में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो चुकी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया