हालात

कोरोना महामारी: बिहार में इस दिन से पूरी क्षमता के साथ खुल सकते हैं शिक्षण संस्था

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी संभावना जताते हुए कहा कि सात फरवरी से राज्य के सारे शिक्षण संस्थान खोले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग पूरी क्षमता के साथ शिक्षण संस्थान खोलने के लिए पक्षधर है, जिससे आफलाइन कक्षा की व्यवस्था फिर से बहाल हो।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही बंद शिक्षण संस्थानों के खुलने के आसार बढ़ गए हैं। शिक्षा विभाग भी पूरी क्षमता से सारे शिक्षण संस्थान खोलने के पक्ष में नजर आ रही है। बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के आने के कारण राज्य के शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था।

Published: undefined

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी संभावना जताते हुए कहा कि सात फरवरी से राज्य के सारे शिक्षण संस्थान खोले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग पूरी क्षमता के साथ शिक्षण संस्थान खोलने के लिए पक्षधर है, जिससे आफलाइन कक्षा की व्यवस्था फिर से बहाल हो।

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इसका अंतिम निर्णय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया जाएगा।

विभाग हालांकि सात फरवरी से प्राइमरी स्कूल से लेकर यूनिवसिर्टीज तक खोले जाने का प्रस्ताव आपदा प्रबंधन समूह को देने वाली है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग चाहता है कि कोरोना के मामले में कमी को देखते हुए प्राइमरी से हायर सेकेंडरी तक के स्कूल और कॉलेज खुल जाएं और शत-प्रतिशत उपस्थिति हो।

वैसे माना जा रहा है कि सबकुछ सामान्य रहा तो सात फरवरी से शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी जाएगी।

Published: undefined

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होने के बाद सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था। कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई थी। लेकिन कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा घटते ही प्राइवेट स्कूल एसेासिएशन, कोचिंग संस्थानों की ओर से मांग की जाने लगी कि शिक्षण संस्थान खोले जाएं। बिहार में यह पाबंदियां 6 फरवरी तक लागू हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined