पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार से शुरू होने वाले कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। केआईएफएफ का आयोजन 7 से 14 जनवरी के बीच होना था।
राज्य के सूचना और संस्कृति विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "राज्य सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा पर सावधानीपूर्वक विचार करते हुए, 7-14 जनवरी तक होने वाले 27वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है। महोत्सव की अगली तिथि की सूचना यथासमय दी जाएगी।"
Published: undefined
यह फैसला केआईएफएफ के आयोजकों द्वारा आयोजन स्थल की क्षमता 50 प्रतिशत सीमित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की योजना की घोषणा के ठीक एक दिन बाद आया है। एक दिन पहले मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान आयोजकों ने कहा था कि एक सप्ताह का कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू होगा और इसमें 180 फिल्मों के 200 शो होंगे। इस कार्यक्रम के तहत, राज्य की राजधानी के 10 अलग-अलग सिनेमाघरों में फिल्मों का प्रदर्शन किया जाना था।
Published: undefined
मुख्य रूप से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा वर्चुअल तौर पर उद्घाटन होने वाले इस महोत्सव में इस वर्ष फिनलैंड को फोकस देश के रूप में रखा गया था। इसकी शुरूआत सत्यजीत रे की 1970 में आई फिल्म 'अरण्येर दिन रात्री' से होनी थी। लेकिन अब कोरोना के चलते इस फिल्म महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है।
Published: undefined
गौरतलब है कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 9,073 ताजा मामले आए थे। एक ही दिन में 49.27 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, जिसमें आधे से अधिक संक्रमण मामले कोलकाता में थे। राज्य में मंगलवार को 16 ताजा मौतें भी दर्ज हुईं, जिससे कुल कोविड की मृत्यु संख्या 19,810 तक पहुंच गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined