देश में फैली कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी अहम जानकारियों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर रोज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है। लेकिन आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया कि इसकी वजह आज होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक है।
Published: undefined
गौरतलब है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मॉनिटरिंाग टीम बनाई है। इस टीम में मंत्रालय के संयुक्त सचिव के पद पर तैनात लव अग्रवाल भी शामिल हैं। इस टीम को कोरोना नियंत्रण की कमान सौंपी गई है।वे इन दिनों अक्सर वह शाम चार बजे नेशनल मीडिया सेंटर पर प्रेस कान्फ्रेंस कर देश को कोरोना का ताजा जानकारी देते हैं। बता दें कि लव अग्रवाल की पहचान इनोवेटिव आईएएस अफसर की रही है।
Published: undefined
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 19984 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 3870 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 640 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देश में मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब, अब तक 640 की मौत, जानें राज्यों में कैसे हैं हालात
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined