देश में कोरोना कहर जारी है। देश की राजधानी दिल्ली में तो कोरोना अब बेलगाम होने लगी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 15,815 नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान 68 लोगों की जान गई है और 20,018 लोग ठीक हुए हैं।
देश में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,19,264 पहुंच गई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.36 फीसदी है। देश में कोरोन वायरस संक्रमण से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 4,35,93,112 तक पहुंच गया।
Published: undefined
इससे पहले शनिवार 12 अगस्त को कोरोना के 16,561 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 49 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अभी तक कुल 43593112 मरीज ठीक हुए हैं। इसके अलावा अभी तक 526996 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 207.71 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
Published: undefined
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की डरावनी रफ्तार जारी है। राजधानी में दो हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2136 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 10 मरीजों की मौत हो गई। चिंता करने वाली बात यह है कि जो पॉजिटिविटी रेट वह बढ़कर 15 फीसदी के पार पहुंच गई है। पॉजिटिविटी रेट भी 15.02 प्रतिशत हो गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined