देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना संकट काल से निपटने के लिए दूसरे देशों रैपिड टेस्ट किट मंगाई जा रही है। लेकिन चीन मौजूदा हालात में दुनिया के दूसरे देशों की कमजोरी का फायदा उठाकर अपने कोरोना से संबंधित सामानों को महंगे दामों पर बेच रहा है। वहीं कई राज्य सरकारों ने चीन से खरीदे गए रैपिड टेस्ट किट की इसकी क्वालिटी पर सवाल उठाए हैं। वहीं हरियाणा सरकार ने चीनी कंपनी को दिए 1 लाख रैपिड किट के ऑर्डर को रद्द कर दिया है और अब इसे साउथ कोरिया की कंपनी से लेने का फैसला लिया है। इसके पीछे की वजह दामों को लेकर है।
Published: 22 Apr 2020, 11:03 AM IST
हरियाणा सरकार में सूत्रों की मानें तो चीन से जो रैपिड टेस्ट किट ली जा रही थीं, उसकी कीमत 780 रुपये प्रति किट पड़ रही थी। लेकिन ये कीमत हरियाणा के ही मानेसर में मौजूद साउथ कोरियाई कंपनी की ब्रांच से लगभग दोगुनी है। साउथ कोरियाई कंपनी सिर्फ 380 रुपये प्रति किट के हिसाब से दे रही है। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने फैसला किया कि रैपिड टेस्ट किट चीन से नहीं बल्कि दक्षिण कोरिया से ली जाएगी।
Published: 22 Apr 2020, 11:03 AM IST
हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने चीन से रैपिड किट मंगवाने का फैसला किया था, लेकिन ये हमें काफी अधिक दाम में मिल रही थीं। इसलिए हमने चीनी ऑर्डर को रद्द कर दिया है और साउथ कोरियाई कंपनी से किट लेने का फैसला लिया है।” उन्होंने आगे बताया कि 25 हजार किट हमें मिल भी चुकी हैं।
Published: 22 Apr 2020, 11:03 AM IST
गौरतलब है कि बीते दिनों चीन से आई रैपिड टेस्ट किट की क्वालिटी को लेकर राजस्थान सरकार ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने अगले दो दिनों के लिए इन किटों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। ICMR ने कहा है कि रैपिड टेस्टिंग किट का पहले टेस्ट होगा, इसलिए दो दिन तक इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। वहीं, भारत में मौजूद चीनी दूतावास की ओर से आश्वासन दिया गया है कि भारत के द्वारा उठाई जा रही शिकायतों पर वह समाधान करने के लिए तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘रैपिड टेस्टिंग किट’ का पहले होगा टेस्ट, शिकायत के बाद ICMR ने इसके इस्तेमाल पर दो दिनों तक लगाई रोक
Published: 22 Apr 2020, 11:03 AM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 19984 पहुंच गई है। अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्राल के अनुसार, देश में कोरोना के 15474 केस सक्रिय हैं। वहीं, 3870 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1383 मामले सामने आए हैं। इसी 24 घंटे के भीतर 50 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देश में मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब, अब तक 640 की मौत, जानें राज्यों में कैसे हैं
Published: 22 Apr 2020, 11:03 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Apr 2020, 11:03 AM IST